Instagram Password Kaise Change Kare- सिर्फ 2 Minutes मे

Instagram password kaise change kare हम जब इंस्टाग्राम पर पहली बार account बनाते हैं तब से हमारा इंस्टाग्राम का account हमारे फ़ोन में Login रहता है। लेकिन कभी कभी हमे instagram App को uninstall करना पड़ता है या फिर हमारा instagram account logout हो जाता है । तब हमें इंस्टाग्राम का password याद नहीं रहता है ।

जब वो password forgot करने के लिए जाते हैं तो वहां username या फिर mobile number डालना पड़ता है । लेकिन कुछ कुछ लोगों को तो ये भी याद नहीं रहता है की वो किस mobile number पर अकाउंट खोले थे और उनके username क्या था यहीं से आप परेशान हो जाते हैं और internet पर सर्च करते हैं Instagram ka password kaise change kare

Tension मत लीजिए हम है ना आपके पास । आज आपको बताने वाला हूँ instagram ka password change kaise karte hain और last मे आपको ऐसा धासू ट्रिक बताने वाला हूं जिसे आप कभी भी अपना Instagram का password भूल नहीं पाओगे ।इसीलिए पोस्ट को लास्ट तक पढ़िए आपको बहत कुछ सीखने को मिलेगा ।

तो आपकी इसी समस्या का समाधान हम इस पोस्ट में करने वाले हैं। आज इस पोस्ट में आप जानने वाले है Instagram password change kaise karte hain

हमे अपना इंस्टाग्राम का पासवर्ड क्यों बदलना चाहिए?

अपने इंस्टाग्राम पासवर्ड को नियम रूप से बदलने से हमे बहत फायदे मिलता है। पहले तो, ये हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट के बिना अनुमति प्राप्त करने वाले व्यक्तियों के द्वारा unauthorized login के खतरे को कम करता है जो लोग आपके username और Password चुरा चुके होते हैं।

दूसरे, ये आपकी Personal Information को, जैसे Private Masseges , फोटो और वीडियो, account हैकिंग होने से सुरक्षित रखता है। अपने पासवर्ड को बदल कर, आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की सुरक्षा में एक और लेयर जोड़ते हैं.

Instagram Password Kaise Change Kare

इंस्टाग्राम का पासवर्ड आप दो तरह से बदल सकते हैं। (1) आपके पास old पासवर्ड है और उस पासवर्ड को बदलकर एक नया पासवर्ड देना चाहते हैं (2) आप अपना पासवर्ड भूल गए हैं और उस पासवर्ड को forgot करना चाहते हैं।

हम निचे इसके बारे में बहत आसान तरीके से बताये हैं की अगर आप अपना  इंस्टाग्राम पासवर्ड भूल जाये तो क्या करे . अगर पास आपके पास पुराना इंस्टाग्राम पासवर्ड है और आप उसको चेंज करना चाहते हैं तो निचे दिए गए steps को follow करे।

Step 1 : इंस्टाग्राम App को Open करे

Step 2 : Profile icon पर क्लीक करे

Instagram Password Kaise Change Kare 1

Step 3 : सबसे ऊपर 3 Lines क्लिक करे

Instagram Password Kaise Change Kare (2)

Step 4 : Setings and Privacy के ऊपर क्लिक करे

Instagram Password Kaise Change Kare (7)
Instagram Password Kaise Change Kare (3)

Step 5 : उसके बाद Ok पर क्लिक करें

Instagram Password Kaise Change Kare (3)
Instagram Password Kaise Change Kare (4)

Step 6 : उसके बाद Accounts Center पर क्लिक करे

Instagram Password Kaise Change Kare (4)
Instagram Password Kaise Change Kare (5)

Step 7 : अब बाद Password and security पर क्लिक करे

Instagram Password Kaise Change Kare (5)
Instagram Password Kaise Change Kare (6)

Step 8 : अब Change Password के ऊपर क्लिक करें

Instagram Password Kaise Change Kare
Instagram Password Kaise Change Kare (7)

Step 8 : उसके बाद आपका Instagram Id पर क्लिक करें

Instagram Password Kaise Change Kare (2)
Instagram Password Kaise Change Kare (8)

Step 9 : अब अपना old Password देना है

Step 10 : उसके बाद एक New Password देना है

Step 11 : दोबारा NEW Password को एंटर  करना है

Step 12 : उसके बाद Change Password  पर क्लिक कर देना है

Instagram Password Kaise Change Kare
Instagram Password Kaise Change Kare (9)

अब आपका इंस्टाग्राम का पासवर्ड चेंज हो चूका है।  अब आप अपना नया पासवर्ड को देकर इंस्टाग्राम पर log in कर सकते हैं।अब आपको कहीं और instagram ka password kaise badle ये ढूढ़ने की जरुरत पड़ेगा।

इंस्टाग्राम पर Strong पासवर्ड बनाने का तरीका

अपने अकाउंट का सुरक्षा के लिए इंस्टाग्राम का पासवर्ड को बदलते समय या नया पासवर्ड बनाते समय, इन टिप्स का पालन करना जरूरी है :

  • पासवर्ड को मजबूत बनाने के लिए Uppercase और lowercase अक्षरों, Numbers और Special charactors का मिश्रण करें।
  • अपने नाम , Date of birth , या Phone Number जैसे ब्यक्तिगत जानकारियों का उपयोग ना करें।
  • अपने पासवर्ड को कम से कम आठ( 8 ) अक्षरों का बनाएं।
  • अपने अलग-अलग इंस्टाग्राम अकाउंट में एक ही पासवर्ड का उपयोग ना करें।
  • सुरक्षित जगह पर अपना पासवर्ड Note करें और पासवर्ड मैनेजर का उपयोग करके जनरेट करें।

Also Read:- Instagram अकाउंट को डिलीट कैसे करे – सिर्फ 2 Minute Me

Also Read:- फेसबुक अकाउंट डिलीट कैसे करें ?

Computer/Laptop में Instagram Password Change Kaise Kare ?

अगर आप अपना पहला पासवर्ड भूल गए हैं और उस पासवर्ड को forgot करना चाहते हैं तो ये steps को follow करे –

Step 1 :- Chrome Browser ओपन करे और instagram .com पर जाये

Step 2 :- Log In के ऊपर क्लिक करे

Step 3 :- Forgot Paassword पर क्लिक करे

Step 4 :- अब आपका username ,mobile number या email id डालें

Step 5 :- उसके बाद Send Log In link पर क्लीक करना है

अगर आप वहां username डाला था तब आपको दो option दिखायेगा Send OTP to Mobile और Send OTP to Email

Step 6 :- आपके मोबाइल नंबर पर एक पासवर्ड Reset Link आएगा उसको open करे

Step 7 :- अब आप एक New password डालकर change password पर क्लिक करेंअब आपका इंस्टाग्राम पासवर्ड forgot गया

इंस्टाग्राम पासवर्ड रिसेट कैसे करें

  1. कोई भी Browser ओपन करे
  2. इंस्टाग्राम Log In के page पर जाएँ
  3. Forgot Paassword पर क्लिक करे
  4. अब आपका username ,mobile number या email id enter करिये
  5. उसके बाद Send Log In link पर क्लीक करना है
  6. आपके मोबाइल नंबर पर एक पासवर्ड Reset Link आएगा उसको open करे
  7. अब आप एक New password डालकर change password पर क्लिक करें
  8. अब आपका इंस्टाग्राम पासवर्ड forgot गया है

Instagram lite Ka Password Kaise Change Kare

  1. Chrome Browser ओपन करे और type करें instagam.com
  2. Log In के ऊपर क्लिक करे
  3. Forgot Paassword पर क्लिक करे
  4. अब आपका username ,mobile number या email id डालें
  5. उसके बाद Send Log In link पर क्लीक करना है
  6. आपके मोबाइल नंबर पर एक पासवर्ड Reset Link आएगा उसको open करे
  7. अब आप एक New password डालकर change password पर क्लिक करें
  8. अब आपका इंस्टाग्राम लाइट का पासवर्ड change गया है

Instagram Ka Password Change Kaise Kare – FAQ

इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे बदले ?

इंस्टाग्राम पासवर्ड बदलने के लिए smiply इंस्टाग्राम app को ओपन करें उसके बाद Profile>3 Lines>Settings>Security>Password>enter Your Password>Then click ✔icon

इंस्टाग्राम का पासवर्ड भूल गए तो क्या करें ?

अगर आप अपना इंस्टाग्राम पासवर्ड भूल गए हैं, तो लॉगिन पेज पर जाये और “Forgot Password ” option का उपयोग करके पासवर्ड Recovery प्रक्रिया शुरू करें

मेरा Mobile number खो गया है , में कैसे पासवर्ड बदल सकता हूँ

अगर आपका मोबाइल नंबर खो गया है तो आप अपना ईमेल अकाउंट के जरिये इंस्टाग्राम का पासवर्ड बदल सकते हैं।

किसी दूसरे का इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड कैसे पता करे ?

ऐसा करने के लिए आपको उस ब्यक्ति का इंस्टाग्राम पर रजिस्टर मोबाइल नंबर या फिर email adress का acces करना पड़ेगा उसके बाद आप ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके दूसरे का इंस्टाग्राम का पासवर्ड पता लगा सकते हैं।

कितनी बार मुझे अपना इंस्टाग्राम पासवर्ड बदलना चाहिए?

कम से कम कुछ महीने में एक बार अपने इंस्टाग्राम का पासवर्ड बदलना चाहिए। ये आपकी इंस्टाग्राम अकाउंट की सुरक्षा के लिए जरूरी है.

अंतिम बात (Conclusion)

अपने अकाउंट की सुरक्षा को बढ़ाने के लिए इंस्टाग्राम पासवर्ड को बदलना एक सरल और प्रभावी तरीका है । साथ ही, मजबूत पासवर्ड का उपयोग करें और किसी अन्य सुरक्षा उपाय को अपनाएं, अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से और सुरक्षित होगा।

इस पोस्ट में हम आपको Instagram ka password kaise change kare और instagram par password kaise change kare  इसके बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिस किया है ।

अगर आपको हमारे दिया हुआ मेथड को इस्तेमाल करके  किसी भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है तो  कमेंट  बॉक्स में पूछ सकते हैं।

और भी ऐसे ही intresting पोस्ट को पढ़ने के लिए हमें facebook ,Instagram ,twitter पर follow करिये। और आपको समझने में कोई परिसानी होती है तो आप हमारे Youtube चैनल को subscribe करके इसकी video format में देख  सकते हैं ।

इससे भी पढ़ें

Instagram ki id kaise banaye (2023) – सिर्फ 2 minute में

Delete instagram account ko wapas kaise laye

Facebook अकाउंट डिलीट कैसे करे (2023)- बिना पासवर्ड के

Referral Code क्या होता है । Referral Code meaning in hindi

5 thoughts on “Instagram Password Kaise Change Kare- सिर्फ 2 Minutes मे”

Leave a Comment