अगर आप Instagram ID Kaise Banaye ये search कर रहे थे ,तो आप सही जगह पर पहंचे हैं। क्यों की आज हम आपको instagram ki id kaise banate hain ये बताने वाले हैं।
दुनिया में बहत सारे सोशल मीडिया अप्लीकेशन या website का इस्तेमाल होता हैं।लेकिन ज्यादा से ज्यादा लोग इंस्टाग्राम को पसंद करते हैं। क्या आपको पता है ,दुनिआ में फेसबुक के बाद इंस्टाग्राम सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला सोशल मीडिया platform है। हाल ही मैं फेसबुक ने घोषणा किया था इंस्टाग्राम पर दैनिक लगभग 500 million से भी ज्यादा active user हैं।
Instagram Reels नामक एक feature जबसे इंस्टाग्राम एप में आया है तब से इंस्टाग्राम पर बहत सारे लोग नया अकाउंट बनाना चाहते हैं। लेकिन ज्यादातर लोगों को Instagram ki id kaise banate hain इसके बारे में नहीं पता होता है।
लेकिन आप इस पोस्ट को पढ़ने के बाद instagram par id kaise banate hain ये सर्च नहीं करना पड़ेगा क्यों की इस पोस्ट में हम instagram id kaise banaye, Instagram par 2 account kaise banaye,instagram Business account kaise banaye , instagram par professional account kaise banaye ये सारे के सारे बिसयों के बारे में पूरा बारीकी से बताने वाले हैं।
चाहे आप इंस्टाग्राम अकाउंट अपने Bissness के लिए खोल रहे हों हो या फिर सिर्फ entertainment के लिए या फिर अपने अंदर छुपा हुआ talent दिखाने के लिए, हम आशा करते हैं कि हमारी यहपोस्ट आपके Instagram account बनाने में मदद गार साबित होगा ।
Instagram Ki ID Kaise Banate Hain | Instagram Account kaise banaye
अगर आप भी इंस्टाग्राम के इस बिशाल दुनिया का हिस्सा बनना चाहते हैं और आप Instagram ID Kaise Banaye ये जानना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़िए ।
इन्स्गर्म पर अकाउंट बनाने के लिए 3 तरीके हैं। 1.Mobile नंबर से इंस्टाग्राम अकाउंट बना सकते हैं 2. Facebook account से इंस्टग्राम अकाउंट बना सकते हैं 3. Email Id से इंस्टाग्राम अकाउंट बना सकते हैं।
निचे हमने इन सारे तरीके के बारे में बताया है इसीलिए post को last तक पढ़िए। सबसे पहले Mobile Number से instagram ki ID kaise banate hain चलिए जानते हैं ।
Facebook का पासवर्ड कैसे पता करे किसी का भी
Mobile Number से Instagram Id kaise Banaye
1. इंस्टाग्राम App को open करे
सबसे पहले playstore पर जाकर इंस्टाग्राम Application को install करके इससे open करना है।
2. Sign up with email or phone number” पर क्लिक करें
अगर आपके फोन पर फेसबुक App install है तो आपको ” Log in with आपका नाम ” दिखायेगा । आप चाहो तो यहाँ क्लिक करके फेसबुक से sign up कर सकते हैं। नहीं तो आप “Sign up with email or phone number” पर क्लिक कीजिए ।
3 मोबाइल नंबर enter करें
अपना मोबाइल नंबर enter करे Next पर क्लिक करें। आप चाहो तो यहाँ email id से भी इंस्टाग्राम अकाउंट बना सकते हो।
4 उसके बाद OTP एंटर करें
आपने पहले जो मोबाइल नंबर दिया था उस मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। उस OTP को यहां enter करे और next पर क्लिक करें ।
5 पूरा नाम और पासवर्ड एंटर करे
अपना full name enter करके पासवर्ड एंटर करे और उसके बाद ” Continue without syncing contacts ” पर क्लिक करे।
6 अपना date of birth एंटर करें
अबआप अपना date of birth डालेंगे और Next के ऊपर क्लिक करेंगे।
7 Next button पर क्लिक करें
आप चाहो तो यहां पर अपना username को चेंज कर सकते हैं। नहीं तो उसके बाद next button पर क्लिक करना है। ज्यादा जानकारी के लिए इंस्टाग्राम यूजरनेम कैसे चेंज करे ये पोस्ट पढ़े ।
8 Sign Up पर क्लिक करे
आप देख सकते हैं हमने अपना username चेंज कर लिया है। अब आप Sign Up पर क्लिक करे।
9 प्रोफाइल फोटो अपलोड करें
अगर आप अभी अपना प्रोफाइल फोटो upload करना चाहते हैं तो Add a photo पर क्लिक करे । अगर आप इससे बाद में अपलोड करना चाहते हैं तो skip button पर क्लिक करे।
10 Top right corner में arrow → के ऊपर क्लिक करे । अब आपका इंस्टाग्राम अकाउंट open हो गया है।
अब आपको इंस्टाग्राम की तरफ से welcome massage आ जायेगा। अब आपका इंस्टाग्राम अकाउंट बन गया है । तो इस तरह से आप Instagram par id kaise banate hain ये सिखलिया है।
>> इंस्टाग्राम पर private अकाउंट कैसे बनाये
>> जिओ फ़ोन से मनी ट्रांसफर कैसे करे
Facebook से Instagram ID Kaise Banaye
Facebook अकाउंट के जरिये इंस्टाग्राम अकाउंट बनाना मोबाइल से इंस्टाग्राम अकाउंट बनाने जैसा है । अगर आपके पास पहले से एक फेसबुक अकाउंट है और उसमे ज्यादा freinds है। बस इसमें आपको followers जल्दी बढ़ने की सम्भाबना ज्यादा होता है।
अगर आप फेसबुक के जरिये instagram account kaise banaye ये जानना चाहते हैं तो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करिए ।
Computer से इंस्टाग्राम id कैसे बनाये ?
1 सबसे पहले आपको Computer के कोई भी ब्राउज़र खोलना है और इंस्टाग्राम के official website पर जाना होगा ।
2 अब आपको ‘ Sign Up ‘ button के उपर क्लिक करना है ।
3 अब आपको कुछ basic details डालना है। जैसे mobile नंबर या फिर ईमेल आईडी ,आपका पूरा नाम ,आप कौनसा यूजरनाम रखना चाहते हैं ,और एक पासवर्ड देना है। उसके बाद “Sign up ” button पर क्लिक करना है।
4 अब यहां पर आप अपना date of birth डालें । उसके बाद next button पर क्लिक करें ।
5 आपके मोबाइल नंबर पर एक 6 digit OTP आएगा उसको यहाँ डालकर Confirm के ऊपर क्लिक करना है।
6 अब आपका इंस्टाग्राम account बन कर ready होगया है।
Instagram Par Dusri id Kaise Banaye
अगर आप इंस्टाग्राम पर पहले से आकउंट है और आप इंस्टाग्राम पर दूसरी आईडी बनाना चाहते हैं तो निचे दिए गए steps को follow करके आप आसान तरीके से इंस्टाग्राम पर दूसरी आईडी बना सकते हैं।
स्टेप 1 – सबसे पहले इंस्टाग्राम एप को ओपन करें
स्टेप 2 – अब सबसे निचे Profile icon पर Long Press करें
स्टेप 3 – उसके बाद add account के ऊपर click करें
स्टेप 4 – अब Create New Account पर क्लिक करे
स्टेप 5 -अब आपको एक unique username enter करें और Next पर क्लिक करें
स्टेप 6 – उसके बाद Continue पर क्लिक करें
स्टेप 7 – अब add account पर क्लिक करें
स्टेप 8 – उसके बाद complete Signup पर क्लिक करें
स्टेप 9 – उसके बाद public / Private किसी भी एक के पर क्लिक करें और next पर जाएं
स्टेप 10 -अपना Profile फोटो अपलोड करने के लिए Add photo पर क्लिक करे। आप चाहे तो यहाँ skip पर क्लिक करके बाद में फोटो upload कर सकते हैं।
स्टेप 11 – उसके बाद Ok बटन पर क्लिक करके ऊपर Arrow के ऊपर क्लिक करें
अभी आपका दूसरा इंस्टाग्राम अकाउंट बन कर तैयार हो गया है। अब आप एक मोबाइल फ़ोन में 2 इंस्टाग्राम अक्कोउट चला सकते हैं।
Instagram Bussines Account Kaise Banaye
स्टाग्राम पर प्रोफेशनल अकाउंट बनाने का तरीका निचे दिया गया है।
- सबसे पहले इंस्टाग्राम अप्प को ओपन करे और अपना डिटेल्स देकर लॉगिन करें
- उसके बाद प्रोफ़िले icon पर क्लिक करें
- उसके बाद सबसे ऊपर 3 lines पर क्लिक करें
- फिर settings के ऊपर क्लिक करे
- अब account पर क्लिक करें
- उसके बाद निचे स्क्रॉल करें और Switch to professional account पर क्लिक करें
- उसके बादnext by next 4 बार continue पर क्लिक करें
- उसके बाद आप किस topic के बारे में इंस्टाग्राम professional अकॉउंट बनाना चाहते हैं उसको चुनें और निचे Done पर क्लिक करें
- उसके बाद आपको Creator / Business दोनों में से किसी एक ऑप्शन को select करें उसके बाद next पर क्लिक करें
- उसके बाद अपना business का email और फ़ोन नंबर डालें और next पर क्लिक करें
- उसके बाद skip पर क्लिक करें
अब आपका इंस्टाग्राम business account बनकर तैयार हो गया है। अब आप इंस्टग्राम का मज़ा उठा सकते हैं।
Instagram Id Kaise Banaye – FAQ
Instagram पर मेरी जानकारी को कौन देख सकता है ?
अगर आपका अकाउंट private हैं तो आपके अकाउंट को सिर्फ आपके वो followers देख सकता है जिससे आप approve करते हैं तो। नहीं तो आपके अकाउंट details सब देख सकते है।
में कैसे एक सही username चुन सकता हूँ ?
आप एक ऐसा username चुनें जिससे आपको इंस्टाग्राम पर आसानी से ढूंढ सकते हैं और वो username इंस्टग्राम पर available हो ।
Facebook से कनेक्ट किए बिना इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे बनाए ?
आप अपने मोबाइल नंबर या फिर Email id का भी इस्तेमाल करके करके Instagram अकाउंट खोल सकते हैं ।
Concluson
उम्मीद है आपको ये पोस्ट instagram ki id kaise banaye पढ़ कर कुछ फायदा मिला होगा । तो इस पोस्ट को facebook , whatsapp ,instagram ,twitter पर शेयर करिए अपने दोस्तों के साथ ।ऐसे ही और ढेर सारे intresting पोस्ट को पढ़ने के लिए हमारे वेबसाइट technoprasant पर रेगुलर visit करें ।
अगर आप का इंस्टाग्राम पर पहले से अकाउंट है और आप इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं तो आप हमारा ये पोस्ट इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करें पढ़ सकते हैं। यहाँ पर हम बहत ही आसान तरीका बताया है।
इससे भी पढ़ें –
- इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड कैसे चेंज करें
- Facebook अकाउंट डिलीट कैसे करे – बिना पासवर्ड के
- Referral Code क्या होता है । Referral Code meaning in hindi
- Paytm से लोन कैसे लेते हैं 60,000 रूपए
- Phonepe Se Loan Kaise Milta Hai | फ़ोन पे से लोन कैसे ले
- जिओ फोन से पैसे कैसे कमाएं
- Ludo खेल कर पैसे कैसे कमाए । Ludo se paisa kamne wala app
Instagram ki id delete ho gai hai
Instagram ki id delete hone ke bad wapas kaise laen aur delete ho gai hai aur isko wapas laane ke liye koi Idea batao
Instagram ki id delete hone ke bad wapas kaise laen
HUMNE ISKE REGARDING POST LIKHA HAI AAP USS POST KO PADH KAR DELETE INNSTAGRAM ACCOUNT KO WAPAS LA SKATE HAIN
https://technoprasant.com/delete-instagram-account-ko-wapas-kaise-laye/