अगर आप अपना airtel sim का मोबाइल नंबर भूल गए है या फिर किसी दूसरे ब्यक्ति का airtel sim ka number kaise nikale ये जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए क्यों की में आज आपको airtel ka no kaise nikale इसके बारे में बताने वाले हैं।
चाहे आपके पास smartphone हो या फिर keypad पला फीचर फोन। सारे के सारे मोबाइल में आप आसानी से अपना एयरटेल सिम का मोबाइल नंबर निकाल सकते हैं । ज्यादा देर न करते हुए चलीये जल्दी से जानते हैं Airtel Sim Ka Number Kaise Nikale ।
Cibil Score Kaise Check Karen 100% Free
एयरटेल सिम का मोबाइल नंबर निकलना क्यों ज़रूरी होता है ?
कभी कभी हमे कुछ कारण की बजह से अपने मोबाइल नंबर की ज़रूरत पड़ता है। ऐसे में आपको एयरटेल का नंबर निकलना क्यों जरुरी होता है। अगर आप एक नया एयरटेल सिम लिया है और उसका मोबाइल नंबर याद नहीं है , या फिर आपके पास बहत सारे एयरटेल का सिम है उसके नंबर याद नहीं आ रहा है , रस्ते में से मिला हुआ एयरटेल सिम का मोबाइल नंबर निकलने के लिए जारी होता है।
Referral Code Kya Hota Hai। रेफरल कोड कैसे बनाये 2023 ?
या फिर आप बुजुर्ग लोग है या बचे हो आपको नंबर याद नहीं रहता है इसीलिए। कभी कभी हमे अपने दोस्तों या फिर रिश्तेदारों का नंबर चाहिए होता है और आपके पास उनके फ़ोन है और आप चुपके से उसका मोबाइल नंबर निकलना चाहते हैं।
इस पोस्ट को पूरा पढ़िए आपको एयरटेल सिम का नंबर निकलने में किसी भी तरह का समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। तो चलिए जल्दी से जानते हैं airtel ka no kaise nikale .
Airtel Sim Ka Number Kaise Nikale | Airtel Ka No Kaise Nikale
एयरटेल सिम का नंबर निकालेने के लिए बहत सारे तरीका है लेकिन में यहाँ पर कुछ चिनिन्दा और बेहतरीन तरीके के बारे में बताने वाला हूँ।
- Airtel Prepaid सिम का मोइली नंबर कैसे निकाले
- एयरटेल Postpaid सिम का मोबाइल नंबर कैसे निकाले
- Airtel 4G Hotspot का नंबर कैसे निकाले
Airtel Prepaid सिम का मोबाइल नंबर कैसे निकाले
Airtel Prepaid सिम का Mobile नंबर निकलने के लिए निचे दिए दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन के dailer को ओपन करें
- उसके बाद *121# दबाये और Call बटन पर क्लिक करें
- उसके बाद ok बटन पर क्लिक करे
- 5-10 सेकंड इंतज़ार करें
- आपके सामने आपका मोबाइल नंबर दिख जायेगा
दूसरा तरीका :
- अपने फ़ोन में 198 पर कॉल करें
- उसके बाद अपने भाषा चुने।
- उसके बाद Prepaid सिम के लिए 1 press करें
- आपको आपके एयरटेल नंबर , pack का validity , Data बैलेंस सारे इनफार्मेशन बताया जायेगा।
अगर आपके मोबाइल नंबर को SMS में देखना चाहते हैं तो simply 1 बटन को press करिये। आपके पास एयरटेल के तरफ से तुरंत आपके नंबर मैसेज आ जायेगा।
Top 10 Best Video Banane Wala Apps Download 2023
Keypad phone me Airtel ka Mobile number kaise nikale
अगर आपके पास keypad वाला फीचर फ़ोन फ़ोन है और आप उसी मोबाइल में एयरटेल का नम्बर निकालना चाहते हैं तो बस आपने फ़ोन में *282# dail करके call बटन दबाये आपके सामने आपका मोबाइल नंबर दिख जायेगा।
कभी कभी ये कोड काम नहीं करता है तो आप *121# दबाके कॉल करिये। उसके बाद ok पर क्लिक करिये और कुछ सेकंड wait करिये। आपके सामने आपका एयरटेल सिम का नंबर दिखाई देगा।
Airtel Data Balance Ussd Code | *121*2# |
Airtel New Offer Check Ussd Code | *121*3# |
Airtel Puk Code | *121*51# |
Airtel My offer | *121*4# |
एयरटेल Postpaid सिम का मोबाइल नंबर कैसे निकाले
Airtel Postpaid सिम का मोबाइल नंबर निकालने के लिए निचे दिए दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन के dailer को ओपन करें
- उसके बाद *282# दबाये और Call बटन पर क्लिक करें
- उसके बाद ok बटन पर क्लिक करे
- 5-10 सेकंड इंतज़ार करें
- आपके सामने आपका मोबाइल नंबर दिख जायेगा
दूसरा तरीका
- अपने फ़ोन में 198 पर कॉल करें
- उसके बाद अपने भाषा चुने।
- उसके बाद Postpaid सिम के लिए 2 press करें
- आपको आपके एयरटेल नंबर , pack का validity , Data बैलेंस सारे इनफार्मेशन बताया जायेगा।
Airtel Ka Number Kaise Nikale -F.A.Q
Airtel Sim का Number कैसे निकाले ?
एयरटेल सिम का नंबर निकालने के लिए simply अपने फोन मे *121# दबाके CAll करें , आपको अपना Airtel का मोबाईल नऊबेर दिखाई देगा ।
Airtel Sim का Validity चेक कैसे करें ?
Airtel सिम का वलिडिटी चेक करने के लिए Dail करें*121*2# दबाके Call करें आपके सामने आपका एयरटेल सिम का validity, Data balance या जाएगा ।
Airtel Sim Port Kaise Karein jio Me ?

Airtel Sim को Jio मे port करने के लिए अपने फोन के Massege Box मे Type करें PORT<space>अपना Airtel Number और send करिए 1900 को । आपके पास UPC कोड आएगा उसको लेके Retailer को दीजिए ।
Conclusion
इंटरनेट पर आपको बहत सारे मेथड बिल जाएंगे लेकिन मे सिर्फ genuine method के बारे मे बताया हूँ । जिसके बजह से आपका टाइम बर्बाद नहीं करना चाहता हूँ
मुझे उमीद है आपको हमारा आर्टिकल Airtel Sim Ka Number Kaise Nikale पढ़ कर कुछ सीखने को मिल होगा । अगर आपको इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो हुमए कॉमेंट बॉक्स मे लिख कर बताए । इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यबाद ।
इससे भी पढ़ें :
Ludo Khel Kar Paise Kaise Kamaye | लूडो से पैसे कैसे कमाए 2023 ( With Best Winning Tricks)
Cricket se paise kaise kamaye | Top10 क्रिकेट में पैसा कमाने वाला ऐप 2023
Dream11 Me Best Team Kaise Banaye 2023 | Loss रिकवर करने वाले टीम कैसे बनाये ?